Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों की बीच मुठभेड़, एक नक्सली की मौत

Naxal encounter:
Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की बात सामने आई है। मुठभेड़ में एक नक्सली को पुलिस ने ढेर कर दिया है।
बीजापुर। Naxalite Encounter in Bijapur छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के केशकुतुल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की बात सामने आई है। मुठभेड़ में एक नक्सली को पुलिस ने ढेर कर दिया है।
कई नक्सलियों के होने की थी सूचना
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के पास एक जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोलीबारी हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
उन्होंने कहा कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित केशकुतुल-केशमुंडी जंगलों में नक्सलियों के डिवीजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पंडारू और 15-20 अन्य कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था।
नक्सली का शव और हथियार बरामद
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक नक्सली का शव, एक हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 80 नक्सली मारे गए हैं।
तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
इस मुठभेड़ से पहले सुकमा में दो इनामी सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसमें आत्मसमर्पित महिला नक्सली पूर्व में एसजेडसीएम बारसे देवा की गार्ड रही है। समर्पण करने वालों में एक लाख का इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष कवासी हुंगा (42 वर्ष), नुप्पो भीमा मिलिशिया डिप्टी कमांडर शामिल है।
20 अप्रैल को भी चला था ऑपरेशन
यह तीनों आरोपितों ने 20 अप्रैल को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल आप्स सुकमा व कीरत सिंह बोपाराय, सहायक कमांडेंट 74 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।