Wed. Jul 2nd, 2025

Jharkhand Maoist Encounter: माओवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक महिला समेत 4 नक्सली ढेर

Jharkhand Maoist Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए। इन माओवादियों में एक महिला भी शामिल है।

झारखंड। Jharkhand Maoist Encounter: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत कम से कम चार माओवादी मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ टोंटो और गोइलकेरा इलाके में हुई। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक (परिचालन) अमोल वी होमकर ने बताया,”मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए,जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया।” मारे गए माओवादियों में एक जोनल कमांडर, एक सब जोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर शामिल हैं। वहीं, चाईबासा से दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में भी एक एरिया कमांडर शामिल है। झारखंड पुलिस ने अलग-अलग क्षमता वाली राइफल भी जब्त की हैं।

भारतीय सुरक्षा बल इन दिनों आतंकियों और नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में भी कई नक्सलियों/आतंकियों को ढेर किया गया है।

छत्तीसगढ़ में मारे गए थे 8 नक्सली
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे और ड्यूटी के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था। वहीं, दो जवान घायल हो गए थे। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में चार जिलों के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 53वीं बटालियन के जवान शामिल हैं। यह ऑपरेशन 12 जून को शुरू किया गया था। यह ऑपरेशन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) कंपनी नंबर पर सुरक्षा बलों द्वारा किया गया सबसे बड़ा हमला था, जिसमें छह नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों पर कुल 38 लाख रुपये का इनाम था।

जम्मू-कश्मीर में भी एक आतंकी ढेर
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अरागाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के बाद 2 आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे। कई घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। दूसरे आतंकी की तलाश के लिए अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

About The Author