Thu. Sep 18th, 2025

Udhampur Encounter: उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

Udhampur Encounter: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। बावजूद इसके आतंकियों का हौंसला पस्त होने का नाम नहीं ले रहा है। आज उधमपुर में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया।

Encounter in Udhampur: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार कड़े कदम उठा रही है। पीएम मोदी की सरकार ने एक तरफ पाक के खिलाफ डेमोक्रेटिक स्ट्राइक छेड़ दी है, वहीं सेना को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सिंधु जल समझौता भी तोड़ दिया है। इस कड़े प्रहार के बीच आतंकियों का हौंसला दम तोड़ता नजर नहीं आ रहा है। कश्मीर के ही उधमपुर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

जम्मू स्थित सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि उधमपुर जिले के वसंतगढ़ में आतंकियों के छिपे रहने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान डुडू इलाके में अचानक आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हुआ। बेहतर चिकित्सका प्रयासों के बावजूद वो शहीद हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है।

 

खबर पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है…

About The Author