Indian Army JK Terrorist : कुलगाम में शुरू हुई मुठभेड़, भारतीय सेना ने घेरे तीन आतंकी

Indian Army JK Terrorist : जम्मू और कश्मीर में कुलगाम से बड़ी खबर आ रही है। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है।
Indian Army JK Terrorist : जम्मू और कश्मीर में कुलगाम से बड़ी खबर आ रही है। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है। भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। कुलगाम के सामनों गांव में एक गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी ली जा रही थी कि इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद 34 राष्ट्रीय राइफल ने जवाबी गोलीबारी करते हुए मोर्चा संभाल लिया है। अब दोनों तरफ से फायरिंग हो रह है। पूरे इलाके को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने घेर लिया है। आतंकी अब बचकर जाने नहीं पाएंगे। इससे पहले बुधवार को उरी में सेना ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। दोनों ही आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया था।