एयरपोर्ट से 181 पैसेंजर्स लेकर उड़ी इंडिगो के विमान की Emergency Landing, उड़ान भरते ही बंद हो गया था इंजन

Emergency Landing : पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह इंडिगो फ्लाइट का एक इंजन उड़ान भरते ही बंद हो गया Emergency Landing। करीब आधे घंटे तक फ्लाइट आसमान में रही। पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:40 में उड़ान भरी थी। फ्लाइट में 181 पैसेंजर्स और 8 क्रू मेंबर सवार थे।

पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि इंडिगो की उड़ान 2433 पटना-दिल्ली के टेकऑफ के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना मिली। फ्लाइट की 9.11 पटना एयरपोर्ट पर सेल्फ लैंडिंग कराई गई। पायलट के अनुसार किसी और सहायता की आवश्यकता नहीं है। हवाईअड्डे पर सभी परिचालन सामान्य है।

30 मिनट बाद अनाउंस हुआ…वापस लौट रहे
फ्लाइट में पटना के सिमेज कॉलेज के मालिक नीरज अग्रवाल भी थे। उन्होंने फेसबुक इसका जिक्र किया है। लिखा है कि इंडिगो की दिल्ली जा रही फ्लाइट में आधे घंटे की उड़ान के बाद पायलट ने कहा कि वापस पटना लौटना होगा। सभी एयर होस्टेस तेजी से आईं और अनाउंस किया कि आगे की सीट पकड़ कर अपना सिर आगे वाली सीट पर हाथों के बीच टिका लीजिएगा। फ्लाइट की इंजन से बहुत तेज आवाजें आ रही थीं। बार-बार डर महसूस हो रहा था।

यात्री हंगामा करने लगे
इंडिगो की फ्लाइट ( 6E 2433) उड़ान भरते ही इंजन में खराबी हो गई। इसके कुछ मिनट बाद ही फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया। पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करने के बाद यात्री लगातार हंगामा कर रहे हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami