Sat. Jul 5th, 2025

फाइटर जेट f-35 की तिरुवनंतपुरम में इमजेंसी लैंडिंग, बताई जा रही ये वजह

ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान में फ्यूल की कमी के कारण तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. लैंडिंग के बाद लड़ाकू विमान अभी भी एयरपोर्ट पर ही खड़ा है.

 

ब्रिटिश नेवी में तैनात F-35 फाइटर जेट की शनिवार देर रात केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके पीछे की वजह जेट में फ्यूल की कमी होना बताया जा रहा है. जैसे पायलट को पता चला कि पेट में फ्यूल की कमी है और किसी भी वक्त हादसे का शिकार हो सकता है. इसके बाद उसने नजदीकी एयरस्पेस से इमजेंसी लैडिंग की परमिशन मांगी. इसके सबसे नजदीकी केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई.

शनिवार देर रात इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से ही ये फाइटर जेट तिरुवनंतपुरम पर में खड़ा हुआ है. यह जेट यूके के एचएमएस प्रिंस ऑफ़ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है, जो मौजूदा समय में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तैनात है और हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास पूरा किया है.

खबर अपडेट की जा रही है..

About The Author