Elvish Yadav : गिरफ़्तारी के महज़ 5 दिन बाद बाहर आये एल्विश, कोर्ट ने दी जमानत…

Elvish Yadav : बिग बॉस ओटीटी विनर और जाने-माने यू-ट्यूबर एल्विश यादव अपनी गिरफ़्तारी के महज़ 5 दिन बाद ही जेल से बाहर आ गए हैं। कोर्ट ने उनको जमानत दे दी है।
Elvish Yadav : लखनऊ : यूट्यूबर एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी के मामले में जेल में बंद हैं। एल्विश को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। जिसके महज़ 5 दिन बाद उन्हें जमानत दे दी गई है। बता दें कि ‘स्नेक वेनम केस’ में आज 22 मार्च को सुनवाई होनी थी। गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट में सुनवाई के बाद एल्विश यादव को कोर्ट ने जमानत दे दी है। जेल में 5 दिन बिताने के बाद अब ‘राव साहब’ जेल से बाहर आएंगे। सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं, दूसरी तरफ मीडिया पर एल्विश यादव की जमानत को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है।
बता दें कि बीते रविवार यानी 17 मार्च को एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद पुलिस ने एल्विश को अरेस्ट कर लिया और उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया। हालांकि रविवार को अरेस्ट के बाद एल्विश को सोमवार यानी 18 मार्च को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन उस टाइम वकीलों ने हड़ताल कर दी और इस वजह से इस केस की सुनवाई टल गई और उन्हें जेल में रहना पड़ा। अब इस मामले में आज सुनवाई हुई और अदालत ने एल्विश को जमानत दे दी है।
ये था मामला
बता दें कि एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी के मामले में जेल में बंद थे। रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में जेल में बंद यू-ट्यूबर एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने गुरुवार को कहा था कि हमने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जमानत याचिका में कुछ धाराओं को जोड़ा गया है, जिनका पुलिस ने कल जिक्र किया था। पुलिस ने बाद में कुछ अन्य धाराओं को जोड़ा है, जो पहले याचिका में नहीं थी।