Mon. Dec 29th, 2025

नैनीताल इलाके के जंगल में हाथी ने ली महिला की जान

उत्तराखण्ड: नैनीताल इलाके के जंगल से एक हादसे कि खबर सामने आई है, जहां रामनगर के टेढ़ा गांव में एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से जंगल की ओर घास लेने जा रही थी। तभी उसका सामना हाथी से हो गया। हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, टेढ़ा गांव निवासी अनीता देवी पत्नी जसपाल शाम करीब साढ़े चार बजे जंगल की ओर जा रही थी। तभी वहां अचानक हाथी आ गया और महिला को दौड़ा दिया। महिला भाग पाती तब तक हाथी ने उसे पटक दिया और उसकी मौत हो गई।

About The Author