छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : पहले चरण का मतदान 7 को, 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे …!

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : 7 नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव (अलग -अलग समय सीमा निर्धारित )
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 20 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के तहत 10 विधानसभा में सुबह 7: 00 और शेष 10 विधानसभा में सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू होगा।
पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशी मैदान में है। इन 20 विधानसभा के 40 लाख, 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष एवं 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदान मतदाता तथा 69 र तृतीय लिंग मतदाता है। पहले चरण में कुल 5304 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
निर्वाचन दफ्तर के मुताबिक सुबह 7:00 से अपरान्ह 3:00 बजे तक 8 घंटे मतदान क्रमशः मोहला- मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोंटा में मतदान होगा। जबकि सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे यानी 9 घंटे मतदान क्रमशः खैरागढ़, डोंगरगढ़, नांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर,एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में होगा।
उपरोक्त क्षेत्रों में राजनांदगांव के सर्वाधिक 29 प्रत्याशी, अंतागढ़ से 13, भानुप्रतापपुर से 14, कांकेर से 9, केशकाल से 10, कोंडागांव से 8, नारायणपुर से 9, बस्तर से 8, जगदलपुर से 11, चित्रकोट से 7, दंतेवाड़ा 7 बीजापुर से 8, कोंटा से 8, खैरागढ़ से 11,डोंगरगढ़ से 10, डोंगरगांव से 12, खुज्जी से 10, मोहला मानपुर से 9 ,कवर्धा से 16 तथा पंडरिया से 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
(लेखक डॉ विजय )