Thu. Jul 3rd, 2025

Election News: EC ने जारी की सख्त गाइडलाइन, प्रचार प्रसार में इनको शामिल न करने की दी हिदायत

Election News: इलेक्शन कमिशन ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक सख्त गाइडलाइंस जारी की है जिसमे किसी भी पार्टी के प्रचार प्रसार में बच्चों और नाबालिगों को शामिल न करने का फरमान जारी किया है।

 

Election News: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों के लिए गाइडलाइंस जारी की है जिसमे आयोग ने सभी पार्टियों को ये हिदायत दी है कि वे अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए किसी भी बच्चे या नाबालिगों को शामिल नहीं करेंगे। कोई भी बच्चा प्रचार के लिए रैलियों में शामिल नहीं किया जायेगा साथ ही पर्चे बांटते हुए, पोस्टर चिपकाते हुए, नारे लगाते हुए या पार्टी के झंडे बैनर लेकर चलते हुए बच्चे या नाबालिग नहीं दिखने चाहिए।

 

गाइडलाइन के अंतर्गत अगर किसी भी पार्टी के प्रचार प्रसार में बच्चों को गीत, नारे या बच्चों के द्वारा बोले गए शब्दों के माध्यम, उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह आदि के माध्यम से शामिल होते नज़र आते हैं तो बाल श्रम से संबंधित सभी अधिनियम, कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी को कार्रवाई करने के जिम्मेदारी दी गयी है। हालाँकि, किसी राजनीतिक नेता के आसपास अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ कोई बच्चा मौजूद हो तो उसे चुनाव प्रचार गतिविधि में शामिल नहीं किया गया है और न ही इस गाइडलाइन का उल्लंघन माना जायेगा।

About The Author