Fri. Jan 2nd, 2026

चुनाव आयोग ने शुरू की ई-साइन सुविधा, वोटर्स को होगा ये बड़ा फायदा

भारत के चुनाव आयोग ने देश के वोटर्स के लिए एक बड़ी सुविधा लॉन्च कर दी है। वोटर लिस्ट से नाम कटवाने या जोड़ने में पहचान की गड़बड़ी रोकने के लिए ई-साइन सुविधा शुरू की है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा है कि ये सुविधा जुलाई अगस्त में शुरू हुई थी, राहुल गांधी के आरोप से कोई लेना देना नहीं है।

क्या है ई-साइन सुविधा?

चुनाव आयोग ने अपने ईसीआईनेट पोर्टल और ऐप पर एक नई “ई-साइन” सुविधा शुरू की है। जो लोग नए वोटर के रूप में पंजीकरण करना चाहते हैं या नाम कटवाने/सुधार के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें अपनी पहचान आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए सत्यापित करनी होगी। सूत्रों ने बताया है कि पहले भी ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद BLOs साइन कराने के लिए मतदाता के पास जाता था अब वह e sign के जरिए ऑनलाइन सत्यापित भी कर सकता है

फर्जी तरीके से नाम कटवाने की संभावना काफी कम होगी

आवेदक चुनाव आयोग के ऐप और पोर्टल से सिर्फ फोन नंबर जोड़कर फॉर्म जमा कर सकते थे, चाहे वह नंबर मतदाता पहचान से जुड़ा हो या नहीं। बाद में BLOs सत्यापन को जाता था। अब ई-साइन सुविधा लागू होने के बाद फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर नाम कटवाने की संभावना काफी कम हो जाएगी।

About The Author

Happy New Year 2026!