Lok Sabha Elections: निर्वाचन आयोग हुआ हाईटेक, प्रत्याशी और मतदाताओं के लिए तैयार किया अलग-अलग मोबाइल ऐप

Lok Sabha Elections:

Lok Sabha Elections:

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार मतदाताओं, चुनाव कर्मियों और प्रत्याशियों की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग हाईटेक हो गया है।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के मददेनजर इस बार भारत निर्वाचन आयोग मतदाताओं, चुनाव कर्मियों, प्रत्याशियों की सुविधा हेतु हाईटेक हो गया है प्रत्याशी चाहे तो ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे, तो वही मतदाता अपना नाम, केंद्र का पता निर्वाचन आयोग के ऐप से पता कर सकेंगे। इतना ही नही कहीं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कोई कर रहा हो, तो सीधे ऐप पर मौके की जानकारी भी बतौर शिकायत कर सकते हैं।

चुनाव आयोग ने तैयार किया अलग-अलग मोबाइल ऐप

निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग मोबाइल ऐप तैयार किया है। प्रत्याशियों की सुविधा के लिए मतदाता सूची दी गई है, जिससे वे चुनाव प्रचार करते वक्त ऐप पर देख सकते हैं। ढूंढ सकते हैं कि उनका मतदाता कहां किस इलाके, गली- मोहल्ले में रहता है। इतना ही नही प्रत्याशी चाहे तो ऑनलाइन नामांकन चुनाव हेतु जमा कर सकते हैं। इससे उनका एवं समर्थकों का समय बचेगा। खर्च बचेगा साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित नही होगी। शोर शराबा भी नही होगा। फिर प्रत्याशी अपने मोबाइल में मतदाताओं को अपने नामांकन की जानकारी दे सकेंगे।

घर बैठे प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी जान सकते हैं

मतदाताओं की सहूलियत दी गई है कि वे अपने प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी घर बैठे जान सके। यहां तक कि कोई आपराधिक मामला तो प्रत्याशी पर दर्ज नही है या भी पता लगा सकेंगे। आयोग ने इस हेतु केवाईसी बनाया है। कोई दल, प्रत्याशी समर्थक सरकारी कर्मी, निजी कर्मी किसी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो नही कर रहा है। यदि कर रहा है, तो लोग इसकी शिकायत फौरन, मौके से कर सकेगे। जो गोपनीय रखा जाएगा। शिकायत पर त्वरित निराकरण आयोग करेगा। कार्रवाई महज 100 मिनट के अंदर कर इसकी जानकारी संबंधित शिकायतकर्त्ता को दी जाएगी।

दिव्यांगों के लिए भी बनाया ऐप

आयोग ने दिव्यांगजनों के लिए भी ऐप बनाया है,वे अपना नाम दिव्यांगजनों की सूची में दर्ज कराकर चाही गई मतदान सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। जैसे व्हील चेयर या सहयोगी। बहरहाल निर्वाचन आयोग के हाईटेक होने का लाभ शासकीय कर्मी भी उठा सकेंगे। खासकर वे जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगेगी। प्रत्याशी अपने मतदाताओं के सुध ले सकेंगे। वे चाहे तो अपने दौरे के समय की पूर्व सूचना संबंधित इलाके के मतदाताओं को दे सकेंगे।आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत गुप्त रूप से या पंजीकृत होकर की जा सकती है। लाइव, फोटोग्राफ, वीडियो, ऑडियो क्लिप के माध्यम से शिकायत की जा सकती है। गुप्त तरीका चाहने वालों का नाम,पता आयोग पूरी तरह गोपनीय रखेगा।

(लेखक डा. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami