Wed. Oct 15th, 2025

Chhattisgarh Election 2023

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने 18 महिलाओं, 32 ओबीसी, 30 आदिवासी और 10 एससी को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शेष सात सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें पार्टी के दो मौजूदा विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया और चार मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए.

इसके साथ ही सत्तारूढ़ दल ने राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जहां 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सात सीटों में से एक-एक सीट अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. अन्य पांच सामान्य सीटों में से तीन पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस की तीसरी सूची में एक मौजूदा विधायक सहित चार महिला उम्मीदवार हैं.

मौजूदा विधायक अंबिका सिंह देव और कुलदीप जुनेजा को उनकी मौजूदा सीटों क्रमश: बैकुंठपुर और रायपुर उत्तर से मैदान में उतारा गया है. चार मौजूदा विधायकों की जगह जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है उनमें चतुरी नंद (सरायपाली-एससी), अंबिका मरकाम (सिवाहा), संदीप साहू (कसडोल) और रश्मि चंद्राकर (महासमुंद) शामिल हैं.

About The Author