ताड़देव इलाके में स्थित यूसुफ मंजिल इमारत में डकैती- वृद्ध महिला की मौत

बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाया, वृद्ध महिला की मौत
मुंबई। पुलिस अधिकरी से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार सुबह की है। दक्षिण मुंबई के ताड़देव इलाके में स्थित यूसुफ मंजिल इमारत में एक फ्लैट में 75 वर्षीय मदन मोहन अग्रवाल अपनी पत्नी सुरेखा अग्रवाल 70 वर्षीय के साथ रहते थे। यहां एक 75 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति को उनके फ्लैट में बंधकर बनाकर लूटपाट की गई। इतना ही नहीं, दंपत्ति शोर न मचा सके करके बदमाशों ने उनके मुंह पर टेप चिपका दिया था। जिसकी वजह से वृद्ध महिला की मौत हो गई।
ताड़देव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि 13 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे जब मदन मोहन और उनकी धर्मपत्नी सुररेखा अग्रवाल मॉर्निंग वाक पर अपने फ्लैट से बाहर निकल रहे थे। तभी तीन लुटेरे यूसुफ मंजिल इमारत में घुस आए। उन्होंने पीड़ितों के मुंह पर लाल टेप लगा दिया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद, वे सोने के गहने, घड़ियां और नकदी लेकर फरार हो गए।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी के वहां से चले जाने के बाद मदन मोहन अग्रवाल अपनी मदद के लिए किसी तरह फ्लैट के दरवाजे तक पहुंचे और इमरजेंसी अलार्म बटन दबाया। हाउसिंग सोसायटी वालों ने उनकी मदद के लिए पहुंचे तो पाया कि वृद्ध महिला बेहोशी की हालत में थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं । घटना की जांच की जा रही है।