ED VS Kejriwal: ED के छठे समन को भी केजरीवाल ने बताया गैरकानूनी, नहीं हुए पेश

ED VS Kejriwal: ED के छठे समन पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की आज 19 फरवरी को कोर्ट में पेशी थी। जिसे गैरकानूनी बताते हुए केजरीवाल ने पेश होने से इंकार कर दिया है ।
दिल्ली शराब घोटाले मामले में ED द्वारा केजरीवाल को छठा समन जारी किया गया था जिसमें आज 19 फरवरी को उन्हें ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल ने ED के छठे समन को भी गैरकानूनी करार दे दिया और aaj ED के समक्ष भी पेश नहीं हुए।
अब तक भेजे जा चुके हैं 6 समन
अब तक ED के द्वारा 5 समन 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, 22 दिसंबर, 2023 और 2 नवंबर, 2023 को जारी किए गए थे जिसके बाद छठे समन को भी केजरीवाल ने नज़रंदाज़ कर दिया ।
AAP पार्टी ने दिया ये बयान
इस मामले पर AAP ने कहा कि वो, कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.” आम आदमी पार्टी ने ED के समन को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि, समन की वैधता का मामला कोर्ट में है और इस मामले में ED खुद ही कोर्ट गई है.” बता दें कि कथित शराब घोटाले मामले में इससे पहले सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे।
केजरीवाल ने ED के समन पर कहा,”कि ईडी के समन ग़ैर क़ानूनी हैं और ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। केजरीवाल ने कहा कि ईडी इसे लेकर ख़ुद कोर्ट गई है और अब उन्हें बार बार समन भेजने की बजाय कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करना चाहिए।