Jacqueline Fernandez Case: जैकलीन फर्नांडिस को ED ने फिर भेजा समन, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

Jacqueline Fernandez Case: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। ED ने अभिनेत्री को 10 जुलाई को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
Jacqueline Fernandez Case रायपुर। काफी समय से देखा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। खास तौर पर बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर उनका नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। सुकेश से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर बनी हुई हैं।
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। ED ने अभिनेत्री को 10 जुलाई को पूछताछ के लिए समन भेजा है। जैकलीन को सुबह 11 बजे ED (प्रवर्तन निदेशालय) मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। इससे पहले ED ने दिल्ली हाईकोर्ट में बताया था कि जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश की धोखाधड़ी के बारे में पहले से ही सब पता था। अब से कुछ देर में जैकलीन से पूछताछ की जाएगी।
ED ने इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश और Jacqueline Fernandez के खिलाफ पहले ही चार्जशीट फाइल कर दी थी। जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व हेल्थ केयर प्रमोटर शिविंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की जो उगाही की थी, उसमें एक्ट्रेस को भी फायदा मिला था। ईडी जैकलीन से पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।
जैकलीन ने सुकेश के तोहफे की बात कबूली
2021 में दर्ज कराए गए बयान के दौरान जैकलीन फर्नांडिस ने बताया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें तीन डिजाइनर बैग, जिम वियर के लिए दो गुच्ची ड्रेस, महंगे जूते, सुपर लग्जरी ब्रांड के कंगन, चूड़ियां, रोलेक्स और डायमंड इयररिंग समेत कई चीजें गिफ्ट में दी थीं। चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने यह भी कबूल किया कि जैकलीन से दोस्ती होने के बाद उसने उन्हें करोड़ों की कीमत के कई तोहफे दिए थे
जैकलीन ने खटखटाया था दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
साल 2022 में इस मामले को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीस की पेश हो चुकी है। जिसको लेकर कई बार उन्होंने कोर्ट के चक्कर काटे थे। इस विवाद के कारण कहीं न कहीं उनके एक्टिंग करियर पर भी ग्रहण लग गया है। जैकलीन ने कहा था कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। जैकलीन अभी जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा महादेव बेटिंग ऐप केस में भी जैकलीन का नाम सामने आया है।