Gauri Khan: शाहरुख खान की पत्नी गौरी को ED ने भेजा नोटिस, इस मामले में होगी पूछताछ

Gauri Khan: एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को प्रवर्तन निदेशायल ने नोटिस भेजा है। गौरी रियल स्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर है।

Gauri Khan: नई दिल्ली। एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को प्रवर्तन निदेशायल ने नोटिस भेजा है। गौरी लखनऊ की रियल स्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर हैं। कंपनी पर निवेशकों और बैंक का तीस करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। कंपनी के जांच के दायरे में बॉलीवुड अभिनेता की पत्नी भी आ रही है।

2015 में कंपनी ने बनाया ब्रांड एंबेस्डर
फिल्म निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को तुलसियानी ग्रुप ने 2015 में अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया था। कंपनी का प्रोजेक्ट लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में है। इस प्रोजेक्ट में एक मकान मुंबई निवासी किरीट जसवंत शाह ने 85 लाख रुपये में 2018 में खरीदा था।

किरीट शाह ने आरोप लगाया कि उसको ना फ्लैट दिया ना ही पैसे लौटाए गए। इसके बाद उन्होंने कंपनी के निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और गौरी खान के खिलाफ केस दर्ज कराया ।

नोटिस में पूछा कंपनी से कितने पैसे लिए
प्रवर्तन निदेशायल ने गौरी खान को भेजे नोटिस में पूछा है कि तुलसियानी ग्रुप ने ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए कितना पेमेंट किया है। यह रकम कैसे उनको दिए गए। इसके लिए क्या अनुबंध हुआ और इस एग्रीमेंट का डॉक्यूमेंट भी ईडी को दिखाने के लिए कहा गया है।

कब्जा नहीं देने पर एफआईआर दर्ज कराई
फरवरी 2022 में किरीट जसवंत शाह ने तुलसियानी ग्रुप के निदेशक और गौरी खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने शिकायत में कहा कि मैंने फ्लैट शाहरुख खान की पत्नी को देखकर खरीदा था। उनकी विश्वसनीयता कंपनी के साथ जुड़ी थी। अब बिल्डर ना फ्लैट दे रहा है और न पैसा वापस किया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews