मंत्री के बेटे के ठिकानों पर ED का छापा, आवास के बाहर फोर्स तैनात

झारखंड: प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के परिसरों पर शराब घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की हैं। सूत्रों के अनुसार रांची, दुमका और देवघर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास के बाहर भी फोर्स तैनात है। रामेश्वर उरांव पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं, और फिलहाल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री हैं।
झारखंड में एक साथ 32 जगहों पर ED कार्रवाई कर रही है। शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से संबंधित सभी ठिकाने पर ED का छापा पड़ा है। इसके अलावा भी कई लोगों के ठिकानों पर के आवास पर ED कार्रवाई कर रही है।