शराब घोटाला मामले में छत्‍तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी, रायपुर के सूर्या अपार्टमेंट में दी दबिश

शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूर्व आबकारी विभाग सचिव विनय चौबे और अन्य के खिलाफ शराब घोटाले के मामले में छापेमारी कर रही है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ईडी एफआईआर के आधार पर छापेमारी कर रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी ने शराब घोटाला मामले में छापेमारी की है। रायपुर में बार कारोबारी राठौर के सूर्या अपार्टमेंट और कटोरा तालाब में एक ठिकाने में ईडी की जांच चल रही है। ईडी ने झारखंड के पूर्व उत्पाद (आबकारी) सचिव IAS विनय चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह से जुड़े करीबियों के घर दबिश दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने झारखंड शराब घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने रेड की कार्रवाई की है। मामले में IAS विनय चौबे और संयुक्त सचिव गजेन्द्र सिंह के करीबियों के घर रायपुर और रांची में दबिश दी है। वहीं ईडी की राडार में छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी की भी होने की खबर है। इसके अलावा झारखंड में शराब कारोबार से जुड़ी अलग अलग कंपनियों और उनके संचालकों के यहां ईडी ने छापा मारा है।

मिनार बार के मालिक के घर चल रही जांच
मिनार बार के मालिक अनिल राठौर के अशोका रतन स्थित घर, मिनार बार और सूर्या अपार्टमेंट में छापेमारी जारी है। झारखंड और छत्तीसगढ़ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आधा दर्जन अफसर जांच में जुटे हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews