Thu. Jul 3rd, 2025

ED Raid In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ED ने भिलाई और बालोद में मारे छापे, कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही जांच

EDRAID

ED Raid In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने छापेमारी की है। सोमवार सुबह ईडी के अधिकारियों ने बालोद जिले के दल्लीराजहरा में माइनिंग कारोबारी के कार्यालय में दबिश दी है।

ED Raid In Chhattisgarh : भिलाई। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने छापेमारी की है ED Raid In Chhattisgarh। सोमवार सुबह ED के अधिकारियों ने भिलाई व बालोद में कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। भिलाई के पदुमनगर स्थित पटाखा कारोबारी और धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर ED ने सुबह छह बजे छापा मारा। बताया जा रहा है कि ED की दो से तीन टीम धिंगानी निवास पहुंची थी। सुरेश धिंगानी घर पर नहीं मिले, ED की एक टीम उनके पुत्र बंटी धिंगानी को लेकर शहर में निकली है। निवास और दुकान में ED की जांच जारी है। बता दें कि माह भर पूर्व भी ED ने सुरेश धिंगानी के निवास पर छापेमारी की थी। इसके अलावा भिलाई शहर के ही पावर हाउस लिंक रोड में एक अन्य कारोबारी के घर ED के अधिकारी जांच कर रहे हैं। पटाखा व्यवसायी हुकुमचंद से पूछताछ की जा रही है।

माइनिंग कारोबारी के कार्यालय में जांच
इधर बालोद के दल्लीराजहरा में माइनिंग कारोबारी सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के कार्यालय में ED के अधिकारी जांच कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यालय के बाहर CRPF की टीम मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के पास ढुलकी, गिधाली, दल्ली, रावघाट में आयरन माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग का बड़ा कारोबार है। वहीं कारोबारियों का स्थानीय नेताओं से नजदीकी संबंध है।

About The Author