हीरो मोटोकॉर्प चेयरमैन के ठिकानों पर पड़ी ED की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ने आज हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल और अन्य के खिलाफ छापेमारी की। धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अनुसार दिल्ली और पड़ोसी गुरुग्राम में स्थित परिसरों की तलाशी ली गई। ED ने डायरेक्टरोट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के एक मामले में जांच के बाद कार्रवाई की है। DRI ने हाल ही में पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि पवन मुंजाल के खिलाफ ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का एक हिस्सा है।
पिछले साल मार्च में आयकर विभाग ने कंपनी के खिलाफ कथित टैक्स चोरी की जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प दफ्तरों और चेयरमैन के आवास सहित 25 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था। पवन मुंजाल के घर छापेमारी की खबर के बाद बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।
बीएसई पर हीरो के स्टॉक 5.34 फीसदी गिरकर 3,032.10 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, यह शेयर अब भी साल-दर-साल के आधार पर 13 प्रतिशत ऊपर है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 23-26 मार्च के दौरान विभाग ने टैक्स चोरी की जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प के विभिन्न परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग ने पिछले साल मार्च में सबूत जुटाए थे, जिससे पता चला था कि हीरो मोटोकॉर्प ने फर्जी खरीदारी की है और बेहिसाब नकद खर्च किया है।
हीरो मोटोकॉर्प के कुछ लेनदेन में इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की तरफ से की गई जांच का संज्ञान लेने के बाद MCA की तरफ से भी जांच शुरू की गई है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, MCA पैसे के कथित हेरफेर से जुड़े मामले में थर्ड पार्टी वेंडर के साथ कंपनी के संबंधों की जांच करेगा। साथ ही कंपनी के ओनरशिप स्ट्रक्चर की भी जांच होगी।