गोवा के मापुसा मार्केट में ED की छापेमारी, करोड़ों के अवैध फॉरेक्स कारोबार का पर्दाफाश

प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में लेन-देन से जुड़े चिट्स और रिकॉर्ड्स भी जब्त किए गए हैं। साथ ही दो मोबाइल फोन को जब्त कर उनकी कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है। इस अवैध काम से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाशी की जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गोवा की राजधानी पणजी के मापुसा नगरपालिका मार्केट में स्थित ‘Loja Shamu’ नाम की दुकान पर छापेमारी की है। यह छापेमारी 26 सितंबर 2025 को Foreign Exchange Management Act (FEMA), 1999 के तहत की गई।
पहले विदेशी करेंसी की गई जब्त
दरअसल, गोवा एयरपोर्ट कस्टम्स ने करीब 35,000 अमेरिकी डॉलर की विदेशी करेंसी जब्त की थी। इस बारे में ED को पुख्ता जानकारी दी गई थी। इसके बाद ईडी ने इस छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।
लेन-देन से जुड़े चिट्स और रिकॉर्ड्स भी जब्त
ईडी की छापेमारी में विदेशी करेंसी मिली है। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है। भारतीय रुपयों की नकद रकम करीब 13 लाख है। अवैध फॉरेक्स लेन-देन से जुड़े चिट्स और रिकॉर्ड्स भी जब्त किए गए हैं। दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनमें संदिग्ध चैट और कॉल डिटेल्स भी मौजूद हैं।
कैसे चलता था ये अवैध कारोबार?
ईडी की शुरुआती जांच में मोबाइल से मिले चैट्स और बातचीत से खुलासा हुआ है कि दुकान मालिक लंबे समय से बिना अनुमति विदेशी मुद्रा लेन-देन कर रहा था। इसका कुल मूल्य करीब 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच होने का अंदेशा है। जब्त किए गए दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस की गहन जांच जारी है।
इस नेटवर्क में और भी लोग हो सकते हैं शामिल
अधिकारियों का मानना है कि इस नेटवर्क में और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान जल्द की जाएगी। ईडी का कहना है कि फॉरेक्स के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।