भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं सबको जेल जाना चाहिए- विजय शर्मा
राजीव भवन में छापे पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- ED का छापा वहां पड़ा है जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई व्यक्ति बड़ा है तो उसके सामने कानून छोटा नहीं होता। सालभर से छापा पड़ने के महंत के बयान पर कहा कि, उन्होंने जितना नोट छापा है उसके विरुद्ध ये छपा है। शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के बच्चे बच्चे जानते हैं। ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है। जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं सबको जेल जाना चाहिए।