Tue. Jun 17th, 2025

ED ने मुंबई में 15 ठिकानों पर की दबिश, उद्धव ठाकरे के करीबियों के घरों पर भी छापेमारी

Nikhil Chandrakar arrested in money laundering case, on remand till June 27

Nikhil Chandrakar arrested in money laundering case, on remand till June 27

ED RAID IN MUMBAI: मुंबई में कोरोना की लहर के दौरान हुए कोविड सेंटर घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 जगहों पर छापेमारी की है। जिन लोगों के घरों पर छापे पड़े हैं उनमें कुछ पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी भी हैं। वहीं बीएमसी के कुछ बड़े अधिकारियों के घरों पर भी छापे की कार्रवाई जारी है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने एक आईएएस अधिकारी के घर पर भी छापा मारा है।

ठाकरे परिवार के सूरज चव्हाण के घर पर भी छापा
जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए उनमें सूरज चव्हाण भी शामिल हैं। सूरज चव्हाण शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सचिव हैं उनके चेंबूर स्थित घर पर ED ने छापेमारी की है। सूरज ठाकरे परिवार के बहुत ही करीबी हैं।

किरीट सोमैया ने दर्ज कराया था केस
बता दें कि पिछले साल बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के चार पार्टनर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने यह आरोप लगाया था कि कोविड सेंटर बनाने के लिए एक ऐसी फर्म को ठेका दिया गया जिसके पास इस किसी तरह की मेडिकल सर्विस देने का कोई अनुभव था ही नहीं। सोमैया का आरोप था कि जाली दस्तावेंजों के आधार पर कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।

About The Author