ED raid in Chhattisgarh: राइस मिलर्स के ठिकानों पर ED की छापेमारी, कई बड़े हस्तियों के नाम शामिल

ED Raid in CG: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रवर्तन निदेशालय की रेड ने सभी को हैरान कर दिया है।
शुक्रवार को ईडी ने राज्य में 20 ठिकानों में छापा मारा है, सभी नाम घोटाले से जुड़े व्यापारी और राइस मिलर्स के हैं। ईडी की इस कार्रवाई से प्रदेश में हड़कम मचा हुआ है |
ED Raid in CG: छत्तीसगढ़ में अब तक कोल और शराब घोटाला मामले में ईडी ने कार्रवाई की है जिसके बाद अब चावल घोटाला मामले में भी ईडी ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में आईटी की कार्रवाई के बाद अब ईडी की दबिश ने हड़कंप मचा दिया है। सभी छापे राइस मिलर्स या चावल व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के ठिकानों पर पड़े हैं।
ED Raid in CG: रायपुर और दुर्ग में 2 तो कोरबा में एक राइस मिल कारोबारियों के यहां ईडी ने छापेमारी की है। इसमें रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल के ठिकानों पर टीम पहुंची। वहीं दुर्ग में छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल के किशोर सोल्टेज में टीम पहुंची |
क्या है छत्तीसगढ़ चावल घोटाला?
सूत्रों की मानें तो जिस नाम घोटाले या चावल घोटाला को लेकर कार्रवाई की बात कही जा रही है, दरअसल वह कथित रुप से मिलर्स से वसूली जाने वाली राशि का मामला है जो कि उसे मिलिंग के लिए प्राप्त होती थी। पूर्व ने आयकर विभाग के सर्वे में इससे जुड़े दस्तावेज मिले थे जिसके बाद आयकर ने यह मामला ईडी को सौंपा दिया था।