ED Raid in Chhattisgarh : सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के घर ED की रेड, रायपुर और दुर्ग-भिलाई में 8 ठिकानों पर दबिश

ED Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने फिर छापेमारी की है। रायपुर, रायगढ़ और दुर्ग-भिलाई में सट्‌टा कारोबार से जुडे 8 लोगों के घर छापा मारा गया है। रायपुर में तीन जगहों वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्ण भूमि और अशोका रत्न में रेड मारी गई है। अशोका रत्न में रहने वाले ज्वैलरी और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर दबिश दी गई है।

कारोबारी के निवास में CRPF  के जवानों के साथ ED की टीम पहुंची है। भिलाई के फरीद नगर निवासी ट्रांसपोर्टर के यहां भी कार्रवाई की गई है। सट्‌टा कारोबार से जुड़े लोगों के यहां कार्रवाई क जा रही है। दुबई से पैसों के हवाले का लिंक मिला था।

दुर्ग में जमीन खरीदी बिक्री का काम करने वाले मोहम्मद सद्दाम उर्फ बच्चा खान के भिलाई निवास पर ईडी ने कार्रवाई की है। फरीदनगर स्थित निवास में चार ईडी के अधिकारी सहित CRPF के जवान मौजूद हैं। भिलाई में ही रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल और सन्नी सतनाम के यहां जांच जारी है। दुर्ग के पद्मनाभपुर के सतीश चंद्राकर के यहां छापा मारा गया है।

इनके घर कार्रवाई
स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर दबिश।
अशोका रत्न के अंदर 32 बंगला में कारोबारी दमानी के यहां कार्रवाई।
भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां। पिछले दिनों सट्टा में भी फंसा था।
भिलाई में रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल और सन्नी सतनाम के यहां भी रेड।

 

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews