ED Officer Bribery Case: तमिलनाडु में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ED का अधिकारी, गिरफ्तार …

ED Officer Bribery Case: मिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को एक चिकित्सक से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ED Officer Bribery Case: तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को एक चिकित्सक से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने डिंडीगुल इलाके में यह कार्रवाई की है और ईडी अधिकारी के पास से 20 लाख रुपए की रकम बरामद की है। आरोपी ईडी अधिकारी का नाम अंकित तिवारी है।

आरोपी अंकित तिवारी को निदेशालय ने को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। निदेशालय ने अंकित को उस समय पकड़ा जब वह अपनी महाराष्ट्र नंबर की कार से पैसे लेकर जा रहा था। एसपी सरवनन के नेतृत्व में मदुरै में भी ईडी कार्यालय की भी तलाशी ली गई।

राजस्थान में भी ईडी अधिकारी हुआ था ट्रैप
एक माह पहले राजस्थान में एक ईडी अधिकारी नवल किशोर मीणा पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। वह इंफान मणिपुर में तैनात था। वहीं बाबू लाल मीणा कनिष्ठ सहायक भी इसमें शामिल पाया गया। दोनों को ही चिटफंड मामले को रफा दफा करने के लिए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews