Thu. Nov 13th, 2025

ED ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, जानिए किस केस को लेकर मिला ये धमकी भरा मेल?

धमकीभरा मेल मिलने के बाद ईडी ऑफिस में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने पुलिस की टीम को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस और ईडी की संयुक्त टीम इस धमकभरे मेल की जांच कर रही है।

 

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित शास्त्री भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई। धमकी भरे ई-मेल में दावा किया गया कि KN नेहरू केस को लेकर यह धमकी दी जा रही है।

ईडी कर रही मामले की जांच

तमिलनाडु सरकार के मंत्री के केएन नेहरू की कंपनी की ईडी मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही थी। जांच के दौरान ईडी को तमिलनाडु के कैश फॉर जॉब घोटाले के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद ईडी ने 232 पेज का पत्र लिखकर तमिलनाडु पुलिस से इस मामले की जांच करने के लिए कहा था।

MPL Rao और CPI-Mao से जुड़े होने का दावा

ई-मेल में भेजने वाले ने खुद को ‘MPL Rao’ और ‘CPI-Mao’ से जुड़े होने का दावा किया और कहा कि ED ऑफिस को निशाना बनाया जाएगा। साथ ही कुछ अधिकारियों तथा ELCOT केस से जुड़े दस्तावेज़ों का भी जिक्र किया गया है।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। संबंधित ई-मेल की जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले में साइबर जांच भी की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई हैं।

About The Author