Jharkhand News : झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने जारी किया नोटिस, जमीन घोटाले में होगी पूछताछ

Jharkhand News : रांची। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने नोटिस जारी किया है। जमीन घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी। आगामी 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। व्यवसायी विष्णु अग्रवाल और बड़गाईं अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के बयान में मुख्यमंत्री का नाम आया है। बरियातू की एक जमीन के सिलसिले में मुख्यमंत्री से पूछताछ होनी है।

गौरतलब है कि विष्‍णु अग्रवाल इस वक्‍त जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत ED की हिरासत में है। बीते मंगलवार को ED की विशेष अदालत के आदेश पर विष्णु अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। बुधवार को उसकी रिमांड पर सुनवाई हुई। इस दौरान ED को कोर्ट से पूछताछ के लिए पांच दिनों की अनुमति मिली थी।

सोमवार को रिमांड की अवधि खत्‍म होने पर विष्‍णु अग्रवाल को दोबारा ED की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया। ED ने सात दिनों तक पूछताछ की अनुमति मांगी। ED की रिमांड आवेदन पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने चार दिनों तक पूछताछ की अनुमति दी। अब अगले चार दिनों तक ED विष्णु अग्रवाल से पूछताछ करेगी। इसी पूछताछ के दौरान न्यूक्लियस माॅल के संचालक विष्णु अग्रवाल ने मुख्‍यमंत्री के नाम का खुलासा किया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews