Tue. Jul 22nd, 2025

भिलाई में ईडी के डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर से धक्‍का-मुक्‍की, दुर्ग एसपी से शिकायत

छत्तीसगढ़। भिलाई, दो दिन पहले भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा था। छापा में भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, सीएम के दो ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के साथ ही दुर्ग के कारोबारी राजीव भाटिया के निवास पर छापामार कार्यवाही की थी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्यवाही का विरोध करते हुए छापे वाले स्‍थानों पर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान ईडी के डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर के साथ भीड़ ने धक्‍का-मुक्‍की की।

  ईडी की गाड़ी का शीशा टूटा
छापा मारने पहुंची ईडी के डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर के साथ भीड़ ने धक्‍का-मुक्‍की की। इस दौरान भीड़ ने ईडी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। दो दिन पहले हुई इस घटना को ईडी ने बेहद गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की लिखित शिकायत दुर्ग एसपी से की है।

 

ईडी की ओर से शिकायत

ईडी की ओर से शिकायत में यह बताया गया है कि 23 अगस्त को जबकि ईडी के डिप्टी डायरेक्टर संदीप आहूजा भिलाई 3 स्थित सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के यहाँ सर्च ऑपरेशन के बाद वापस जाने के लिए बाहर निकले तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया। भीड़ ‘ईडी को जूते मारो’ के नारे लगाते हुए संदीप आहूजा से धक्कामुक्की करने लगी। दो सीआरपीएफ जवान और दो पुलिस आरक्षकों ने संदीप आहूजा को उग्र भीड़ से बचाते हुए बैठाया। उग्र भीड़ गाड़ी को पीटने लगी, और उसके बाद गाड़ी के आगे अवरोधक लगा कर पथराव प्रारंभ कर दिया। गाड़ी के पीछे के कांच टूट गया। किसी तरह वाहन चालक संदीप आहूजा को वहाँ से निकाल कर ईडी कार्यालय पहुँचाया।

About The Author