महादेव ऐप के मैनेजर, प्रमोटर दीवान गिरफ्तार

रायपुर न्यूज

रायपुर न्यूज

 ईडी ने महादेव ऐप के प्रमोटरों के प्रबंधक नीतीश दीवान को गिरफ्तार कर लिया है, 24 फरवरी तक पूछताछ वास्ते रिमांड पर लिया गया हैं।

रायपुर न्यूज : ईडी ने महादेव ऐप के प्रमोटरों के प्रबंधक नीतीश दीवान को गिरफ्तार कर लिया है। दीवान में आइफा अवार्ड में फिल्म इंडस्ट्रीज की बड़ी हस्तियों को अवार्ड दिए थे।

नीतीश दीवान को ईडी ने पूछताछ हेतु अपने दफ्तर, पुजारी पार्क बुलाया था। इस दौरान पता चला की दीवान महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ, रवि उत्पल, शुभम सोनी के कामकाज की देखरेख करने के साथ ही वसूली की रकम को अपने बैंक खाते के जरिए ट्रांसफर करता था। ततसंबंध में ईडी ने पूछताछ की तो संतोष जनक जवाब नहीं मिला। जिस पर उसे ईडी ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार पूर्वान्ह उसे विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश कर 24 फरवरी तक पूछताछ वास्ते रिमांड पर लिया गया है। ईडी अधिवक्ता सौरभ पांडेय के अनुसार दीवान से रकम के ट्रांजेक्शन, पैनल लेकर सट्टा खिलाने वालों और इससे उपकृत होने वाले के संबंध में पूछताछ की जाएगी। इसके पूर्व नीतीश दीवान को दिल्ली एयरपोर्ट से 6 नवंबर 23 को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। बताया जाता है कि महादेव ऐप के प्रमोटरों ने दीवान को जिम्बाब्वे में ऑनलाइन सट्टा की संभावना तलाशने जिम्बाब्वे भेजा गया था। परंतु ईडी का शिकंजा कसने के बाद कुछ समय कि लिए उसे (सट्टा संभावना) को स्थगित कर दिया गया था।

(लेखक डा. विजय)

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews