ECI : आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में EC ने लिया संज्ञान, PM मोदी और राहुल को भेजा नोटिस

ECI :

ECI : आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर चुनाव आयोग ने PM मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषणों पर संज्ञान लिया। साथ ही दोनों नोटिस भी जारी किया है।

ECI : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों से जवाब मांगा गया है। चुनाव प्रचार के दौरान दिए जा रहे बयानों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांग लिया। EC का कहना है कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेषकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक जिम्मेदारी लेनी होगी। उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैं।

29 अप्रैल तक मंगा जवाब
दोनों पार्टी अध्यक्षों को 29 अप्रैल की सुबह 11 बजे जवाब दाखिल करना है। आरोप हैं कि दोनों नेता अपने भाषणों में धर्म, जाति, समुदायों और भाषा को लेकर बयानबाजी कर रह हैं। इससे देश में नफरत और हिंसा का माहौल बन सकता है। इसलिए एक शिकायत को गंभीरता से लेकर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है।

राजनितिक पार्टियों को लेनी होगी ज़िम्मेदारी
चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को अपने उम्मीदवारों, स्टार प्रचारकों के आचरण की जिम्मेदारी लेनी होगी। खासकर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे भाषण और भी चिंताजनक है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। साथ ही नोटिस में ये भी कहा गया है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 77 के तहत ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा देना वैधानिक रूप से पूरी तरह से राजनीतिक दलों के दायरे में आता है और स्टार प्रचारकों से भाषणों की उच्च गुणवत्ता में योगदान करने की उम्मीद की जाती है।

इन्होने कराई थी शिकायत दर्ज
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी जबकि पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आयोग से शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने दोनों शिकायतों पर संज्ञान लेने के बाद यह नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं से 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews