ECI : BJP प्रत्याशी को EC का नोटिस, चुनाव प्रचार का लगाया गया आरोप

ECI : BJP प्रत्याशी सरोज पांडेय को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। उनपर कांग्रेस ने चिरमिरी में बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की आड़ में चुनाव प्रचार का आरोप लगाया है।
ECI : चिरमिरी : कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के बारे में कहा गया था कि सोमवार तक नोटिस का जवाब नहीं देने पर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का खर्च प्रत्याशी पर जुड़ेगा और आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग के BJP प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी करने के बाद से ही दोनों राजनैतिक दलों में सियासी जंग छिड़ गया है। बता दें कि कांग्रेस ने चिरमिरी में बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की आड़ में बीजेपी पर चुनाव प्रचार का आरोप लगाया है। कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की थी कार्रवाई की मांग
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, “भाजपा ने आस्था को सामने लाकर चुनावी मुद्दा बनाकर लोगों का दिमाग परिवर्तन किया। भाजपा ने अपने चुनावी मुद्दे इस पर रखकर लोगों से चुनाव प्रचार कर वोट मांगा है, जिसका विरोध हम करते हैं। हमारे द्वारा चुनाव आयोग को इसकी शिकायत भी की गई है। लेकिन चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रही है। न कोई एसडीएम, तहसीलदार, कलेक्टर कार्रवाई कर रहे हैं, न निर्वाचन आयोग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैंम. इस पर कार्यवाही करने की हम मांग करते हैं।”
सरोज पांडेय ने दिया जवाब
BJP प्रत्याशी सरोज पांडेय ने चिरमिरी में आयोजित बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम में बीजेपी के चुनाव प्रचार के आरोपों को बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं। हम उसका जवाब देंगे। वो हमेशा ही विषयों को परिवर्तित करने की कोशिश करते हैं। जब सीधी लड़ाई में जीत नहीं पाते हैं, तो लड़ाई को इस प्रकार से मोड़ने की दिशा में यह गलत शुरुआत है और उसपर हम जवाब देंगे।” “बाबा बागेश्वर धाम में लोगों की बहुत आस्था है, तो यदि उस आस्था पर आघात होता है, तो यह उचित नहीं है। हर कोई जहां उसकी आस्था है, वहां जा सकते हैं। ये पहले भगवान राम के लिए भी यही करते थे। कांग्रेस का ये पुराना इतिहास है कि वो एक वर्ग के वोट के लिए वोट की तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।”