Wed. Oct 15th, 2025

बिहार चुनाव के लिए 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती, EC ने जारी की अधिसूचना

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती की है. चुनाव पारदर्शी हो और वोटरों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए ऐसा किया गया है. इसके अलावा 90712 BLO और 243 ERO मतदाताओं के किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैनात रहेंगे.

 

बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. इसके साथ ही सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हैं. सभी जगह चुनाव पारदर्शी हो, इसके लिए चुनाव आयोग 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती करेगी. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक, तैनात किए जाने वाले अधिकारियों में करीब 4.53 लाख मतदानकर्मी होंगे. 2.5 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी, 28370 मतगणना कर्मी, 17875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9625 सेक्टर ऑफिसर, मतगणना के लिए 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाओं को तैनात किया जाएगा.

इसके अलावा 90,712 BLO और 243 ERO मतदाताओं के किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैनात रहेंगे. पहली बार वोटरों के लिए ECINET ऐप की शुरुआत की गई है. इस ऐप से मतदाता कोई भी जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप की मदद से वे अपने बीएलओ और ईआरओ से बात भी कर सकते हैं. चुनाव से संबंधित हर जानकारी ले सकेंगे. DEO और RO लेवल पर शिकायत भी कर सकेंगे.

वहीं, वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950 भी जारी किया गया है. फोन करने के लिए +91(एसटीडी कोड)1950 पर डायल करना होगा. एसटीडी कोड आपके क्षेत्र का होगा, बाकी सभी नंबर वही रहेंगे. पहली बार बिहार के हर विधानसभा क्षेत्रों में पर्यपेक्षक तैनात किए गए हैं, जो आयोग के सजग प्रहरी के रूप में काम करेंगे. चुनाव पर्यवेक्षक बाहरी राज्यों के होंगे. सभी 243 सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे. पर्यवेक्षकों के नाम और नंबर ECINET पर होंगे. सब मिलकर राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों से नियमित रूप से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.

About The Author