Sun. Oct 19th, 2025

भारत के इस राज्य में लगे भूकंप के झटके, मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा केंद्र

Maharashtra Earthquake:

Earthquake: भूकंप के झटके सोमवार रात को महसूस किए गए हैं। भूकंप की गहराई का केंद्र जमीन से मात्र 10 किलोमीटर नीचे रहा है।

 

भारत के एक राज्य में सोमवार रात को भूकंप आया। ये भूकंप पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा राज्य के उना कोटि (Unakoti) जिले में महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सोमवार रात को 8 बजकर 27 मिनट 43 सेकंड पर आए। भूकंप का केंद्र अक्षांश: 24.31 N, देशांतर: 91.99 E पर जमीन से मात्र किलोमीटर की गहराई पर रहा है।

जिले के इन इलाकों में भी महसूस हुए झटके

उना कोटी जिले और आसपास के इलाकों जैसे धलाई, खोवाई और नॉर्थ त्रिपुरा में हल्के झटके महसूस किए गए। कुछ स्थानीय निवासियों ने सोशल मीडिया पर दहशत का जिक्र किया, लेकिन स्थाानीय अधिकारियों ने कहा कि कोई बड़े झटके की शिकायत नहीं मिली है।

त्रिपुरा और आसपास के क्षेत्रों में 60 से अधिक बार भूकंप

बता दें कि त्रिपुरा भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र (सिस्मिक जोन V) में स्थित है। जहां हिमालयन टेक्टोनिक प्लेट्स की गतिविधि के कारण हल्के भूकंप आना एक आम बात है। 2025 में अब तक त्रिपुरा और आसपास के क्षेत्रों में 60 से अधिक भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं।

अप्रैल में आया था 4.0 की तीव्रता का भूकंप

त्रिपुरा और आसपास के राज्यों में ज्यादातर 3.0 से 4.0 तीव्रता के भूकंप आते हैं। हाल के प्रमुख घटनाओं में अप्रैल 2025 में 4.0 तीव्रता का भूकंप (बांग्लादेश सीमा के पास) शामिल है। इसके झटके त्रिपुरा में महसूस हुए थे।

About The Author