Sat. Jul 5th, 2025

Earthquake Today: अंडमान सागर में 24 घंटे में भूकंप के तीन झटके

Earthquake in Pithpragarh

Earthquake Today: अंडमान सागर में एक बार फिर से भूकंप आया है, इसके झटके समंदर के किनारे की जगहों में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में तीन बार भूकंप आया, सुबह आए भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है।

 

Earthquake Today: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजकर तीन मिनट पर अंडमान सागर में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले रात एक बजकर 43 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। यूएसजीएस के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर में ये भूकंप आया था जिसकी गहराई 270 किलोमीटर थी।

सुबह सुबह आया भूकंप
इससे पहले बुधवार को सुबह एक बजे जो भूकंप आया था उसे लेकर एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, “भूकंप 01:43:50 भारतीय समयानुसार आया, जबकि इसका केंद्र समुद्र की सतह से करीब 20 किलोमीटर गहराई में था।” भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

 

24 घंटे में तीन बार आया भूकंप

अंडमान सागर में मंगलवार से लेकर बुधवार की सुबह तक तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर पहली बार 3 बजकर 47 मिनट पर 5.2 की तीव्रता का भूकंप आया था, दूसरी बार बुधवार की सुबह 1 बजकर 43 मिनट पर दूसरा भूकंप आया और फिर तीसरी बार सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर तीसरी बार भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.4 मापी गई।  इस तरह से अंडमान सागर के द्वीपीय हिस्से में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं।

फिलहाल जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं

भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप की तीव्रता भले ही मध्यम रही, लेकिन भूकंप की संवेदनशीलता को देखते हुए संबंधित एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस क्षेत्र में समय-समय पर हल्के भूकंप का आना सामान्य भूगर्भीय गतिविधि का हिस्सा है।

About The Author