Wed. Jul 2nd, 2025

EARTHQUAKE NEWS : लेह-लद्दाख में भूकंप से डोली धरती, जानिए कितनी थी तीव्रता?

EARTHQUAKE NEWS : जहां मोरक्को में तीव्र भूकंप के चलते हजारों लोगों की जानें चली गईं। वहीं भारत के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को जोरदार EARTHQUAKE के झटके महसूस किए गए। भारत के हिमालयी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर भूकंप से धरती कांप उठी है। लेह लद्दाख में दोपहर 4.56 बजे भूकंप आया। इसकी ​तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 रही। भूकंप का उद्गम केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था। 36.13 नॉर्थ लेटिट्यूट और पर आए भूकंप से लेह लद्दाख में झटके महसूस किए गए।

 

About The Author