Earthquake : असम के धुबरी में भूकंप से कांपी धरती, जानें क्या थी तीव्रता

Earthquake

Earthquake : असम के धुबरी इलाके में भूकंप की खबर है। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। जानिए क्या रही भूकंप की तीव्रता।

Earthquake : धुबरी जिले में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप सुबह 3:01 बजे 17 किलोमीटर की गहराई पर आया.एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा करते हुए , नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा, “भारत के असम जिले के धुबरी में भूकंप आया, भूकंप की तीव्रता: 3.1 बताई गई है जिसका एपीसेंटर 17 किमी की गहराई में स्थित था।” इससे पहले शनिवार की शाम करीब छह बजे मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भूकंप की खबर मिली थी, हालांकि उसकी तीव्रता काफी कम थी। सिवनी में आए भूकंप की तीव्रता 1.8 मापी गई थी। उससे पहले शुक्रवार की शाम 6 बजकर 47 मिनट के करीब भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी।

बता दें कि सितंबर में हिमाचल प्रदेश के मंडी और चंबा जिलों में रिक्टर स्केल पर 2.8 और 2.1 तीव्रता के हल्के भूकंप आए। हालांकि भूकंप के इन हल्के झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप आने से पहले मिल जाएगा अलर्ट
अब आपको भूकंप आने से पहले ही इसका अलर्ट मिल जाएगा। भूकंप से होने वाली जान माल की क्षति को रोकने के लिए गूगल ने बुधवार (27 सितंबर) को भारत में भूकंप ‘अलर्ट’ सिस्टम लॉन्च करने की जानकारी दी है। यह सेवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके भूकंप का अनुमान और उसकी तीव्रता का पता लगाने का काम करेगी। इस सेवा की मदद से भूकंप आते ही लोगों को अलर्ट किया जाएगा, जिससे लोगों अपने जान माल की सुरक्षा कर सकें। इसे काफी महत्‍वपूर्ण बताया जा रहा है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews