Wed. Oct 15th, 2025

Earthquake: भारत के इस राज्य में सुबह-सुबह आया भूकंप, जानिए कितनी रही तीव्रता

Maharashtra Earthquake:

Earthquake News: भारत के इस राज्य में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Earthquake News: भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप राज्य के अपर सियांग में सोमवार तड़के महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 3 बजकर 1 मिनट 17 सेकंड पर आया। भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके 29.06 अक्षांश और 94.45 देशांतर पर महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

गुजरात के कच्छ में 3.1 तीव्रता का भूकंप

इससे पहले, रविवार को गुजरात के कच्छ जिले में 3.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप अपराह्न 12 बजकर 41 मिनट पर आया और इसका केंद्र भचाऊ से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले सुबह लगभग छह बजकर 41 मिनट पर कच्छ में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धोलावीरा से 24 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में था।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि इसमें जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कच्छ जिला ‘अत्यधिक जोखिम’ वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है, जहां कम तीव्रता के भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं। कच्छ में वर्ष 2001 में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इस भूकंप में बड़ी संख्या में कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह तबाह हो गए थे। वर्ष 2001 में आए भूकंप में लगभग 13,800 लोगों की मौत हो गई थी और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

About The Author