Raipur News : यायातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ईद और नवरात्रि पर्व पर हटाए ठेले- खोमचे

Raipur News:
Raipur News :ट्रैफिक बढ़ने से मालवीय और एमजी रोड पर जाम लग गया। इसे देखते हुए सोमवार को नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, जोन कमिश्नर डोगरे दोनों रूटों पर निरीक्षण के लिए निकले।
Raipur News रायपुर। मालवीय रोड एवं एमजी रोड पर ठेले- खोमचे लगाकर कारोबार करने से यातायात प्रभावित हो रहा था। इस संदर्भ में शिकायतें आने के बाद सख्ती बरतते हुए सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई।
ईद करीब है। इधर नवरात्र पर्व शुरू हो गया है झूलेलाल जयंती कार्यक्रम के तहत भी बाजार में भीड़ बढ़ गई है। यातायात बढ़ने से मालवीय एवं एमजी रोड में जाम लगने लगा था। जिसे देखते हुए नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, जोन कमिश्नर डोगरे निरीक्षण हेतु दोनों मार्ग पर सोमवार को निकलें। तो उन्होंने दोनों सड़कों पर ठेले- खोमचे वालों के चलते यातायात को बदहाल होते पाया। तब 25 ठेले-खोमचे तत्काल हटाए गए। आज 9 अप्रैल को भी इसी संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी। बावजूद ठेले- खोमचे लगाने पर जब्ती की जाएगी।
ईद तक मालवीय रोड में ई रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
निरीक्षण के दौरान चेंबर आपका कॉमर्स के पदाधिकारी मौजूद थे। जिन्होंने व्यवस्था में सुधार लाने सहयोग का वादा किया। इस बीच पदाधिकारियों से अधिकारियों ने बताया कि ठेले-खोमचे एवं फुटकर विक्रेता अपना स्टाल फैला देते है। जिससे फुटपाथ बाधित होता है। लोग वाहन पार्किंग में न रखकर ठेले खोमचे नुक्क्ड़ के पास खड़ी कर खरीददारी करते हैं इससे यातायात जाम होता है।
इन इलाकों पर भी जल्द कार्रवाई की जायेगी
चेंबर के पदाधिकारियों ने ततसंबंध में दुकानदारों से चर्चा कर समाधान निकालने की बात कही है। यातायात पुलिस नगर निगम अब जल्द ही स्टेशन रोड, फाफाडीह रोड, कोतवाली से कालीबाड़ी रोड, बूढ़ेश्वर मंदिर से लाखे नगर, अश्वनी से सुंदर नगर रायपुरा ओवर ब्रिज, आजाद चौक आश्रम तिराहा से धुप्पड़ पेट्रोल पंप, पेट्रोल पंप से रविविश्वविद्यालय आमानाका तक कार्रवाई की जाएगी। उधर ईद के मददेनजर बढ़ती भीड़ को देखते हुए ईद तक मालवीय रोड, गोल बाजार इलाके में ई रिक्शा प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।