Sun. Jul 6th, 2025

Electric Vehicle Charge: शहर में 3 स्थानों पर E. charging स्टेशन शुरू, निरीक्षण के लिए पहुंचे रायपुर कलेक्टर

Electric Vehicle Charge:

Electric Vehicle Charge:

Electric Vehicle Charge: दोनों मल्टीलेवल पार्किंग में तीन-तीन चार्जिंग प्वाइंट लगाए गए हैं। जिसमें न्यूनतम दर पर एक ही समय में तीन ई-वाहनों की चार्जिंग सुविधा उपलब्ध है।

Electric Vehicle Charge रायपुर से : नगर निगम के सामान्य सभा ने इंडियन आयल कारपोरेशन के साथ शहर के 10 स्थानों पर ई.चार्जिंग स्टेशन बाबत MOU किया था। जिसके अंतर्गत फिलहाल कलेक्ट्रेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग जयस्तंभ चौक (पुराना बस स्टैंड) स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में एवं नगर निगम कार्यालय परिसर में चार्जिंग स्टेशन बन चुका है। पखवाड़े भर पूर्व 11 मार्च से शुरू दोनों स्टेशन का निरीक्षण करने जिलाधीश डा.गौरव सिंह गुरुवार को पहुंचे उनके साथ मौके पर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप मौजूद थे।

इन जगहों पर जल्द खुलेंगे ई-चार्जिंग स्टेशन

दोनों मल्टी लेवल पार्किंग में तीन-तीन चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं। जिनमें न्यूनतम दर पर एक ही समय में तीन ई. वाहन की चार्जिंग सुविधा उपलब्ध है। इन चार्जिंग स्टेशनों की क्षमता 142 किलोवाट है। सभी फास्ट एवं एसी चार्जर हैं। जहां वाहन मालिक प्रति यूनिट 18 रुपए दर पर चार्जिंग करा सकते हैं। इसी तरह का तीसरा स्टेशन अंतरराज्यीय बस स्टेशन (टर्मिनल) में जल्द शुरू होगा MOU के तहत कॉरपोरेशन आगे चलकर क्रमशः सुभाष स्टेडियम मोतीबाग, रायपुर स्मार्ट सिटी परिसर कोतवाली चौक, जवाहर बाजार पार्किंग परिसर मालवीय रोड, महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट पंडरी, सेंट्रल लाइब्रेरी के पास आयुर्वैदिक कॉलेज जीई रोड के सामने, शंकर नगर स्थित एलआईसी हाउसिंग, अनुपम गार्डन जीई रोड, गांधी उद्यान पार्किंग शहीद भगत सिंह चौक, आमानाका सिटी बस स्टैंड में चार्जिंग पॉइंट स्टेशन बनाया जाएगा।

इन जगहों पर ई-चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की मांग की गई है

उधर ई. वाहनों का उपयोग करने वाले खासकर ई. ऑटो रिक्शा वालों ने निगम आयुक्त जिलाधीश एवं कॉरपोरेशन सीईओ से मांग की है कि शहर में क्रमशः कृषि विश्वविद्यालय जोरा, मंदिरहसौद, उरला, खमतराई, विधानसभा रोड, टाटीबंध, रेलवे स्टेशन, फाफाडीह, मौदहापारा, तेलीबांधा, पचपेढ़ी नाका, रायपुरा महादेव घाट, अनुपम नगर,शदाणी दरबार, फल-सब्जी थोक बाजार आदि स्थानों पर जल्द ही ई. वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू किया जाए। गौरतलब है कि राजधानी में दिनों-दिन ई. ऑटो रिक्शा बढ़ रहे हैं। आज की तिथि में अनुमान है कि शहर में 75% ई. ऑटो रिक्शा तो 25% डीजल-पेट्रोल वाली ऑटो रिक्शा है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author