Tue. Jul 22nd, 2025

Naxal Attack News: सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने किया हमला, ASI शाहिद एक जवान घायल

Sukma Naxalites Attack: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले में सीआरपीएफ (CRPF) जवान और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।

 

सुकमा। Sukma Naxalites Attack: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले में सीआरपीएफ जवान और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नक्सलियों की फायरिंग में सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी बलिदान हो गए। जबकि कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आज साप्ताहिक बाजार था, जिसकी सुरक्षा के लिए जवान कैंप से निकले थे। हालांकि पुलिस ने इलाके के चार संदिग्धों को कब्जे में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 7 बजे थाना जगरगुंडा अंतर्गत कैंप बेदरे से सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी उर्सांगल की तरफ आपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम की जवानों के साथ मुठभेड़ हुई।

पुलिस ने घटना के बाद आस पास के इलाके को सर्च करने पर 4 संदिग्धों को कब्जे में लिया है। सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल के द्वारा आसपास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा में सीआरपीएफ के 165वीं बटालियन की नक्‍सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बलिदान हुए सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। उन्होंने घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल जवान रामू के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। घायल जवान को उपचार के लिए हेलीकाप्‍टर से एयरलिफ्ट किया गया है।

 

About The Author