Thu. Oct 16th, 2025

CG News : दुर्गात्सव 15 से तैयारी अंतिम पायदान पर पंडालों में मंदिरों की झलक, जिले में हजार के करीब प्रतिमाएं स्थापित- पुलिस के निर्देश भी जारी

CG News :

CG News :

CG News : रायपुर बिजली ऑफिस चौक बुढ़ापारा के पास केदारनाथ मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है

CG News : रायपुर राजधानी समेत समूचे प्रदेश में दुर्गात्सव की तैयारी अंतिम पायदान पर है। CG News 15 अक्टूबर को प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। समितियां पंडाल निर्माण करा रही हैं। श्रद्धालुओं को प्रभावित करने प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को व्यक्त करते द्वार बनाए जा रहे हैं।

रायपुर बुढ़ापारा बिजली ऑफिस के पास माता जी का पंडाल - YouTube

ऐतिहासिक मंदिरों की थीम पर दुर्गा पंडाल सजाया जा रहा हैं।

बिजली ऑफिस चौक, बुढ़ापारा के पास केदारनाथ मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है। गुढ़ियारी में बमलेश्वरी माता, रतनपुर स्थित महामाया मंदिर, ठेठवार पारा में शीश महल, इसके साथ ही गुढ़ियारी में ही दंतेश्वरी माता मंदिर,चंडी देवी मंदिर बागबाहरा, चंद्रहासिनी देवी मंदिर रायगढ़, रतनपुर महामाया मंदिर, बिलाई माता मंदिर धमतरी, झलमला बालोद की गंगा मईया मंदिर, बंजारी माता मंदिर रायपुर आदि की झलक पंडालों में दिखाई देगी।

जिले में हजार से ऊपर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना हो रही है

दुर्गा प्रतिमाएं क्रमशः रायपुरा, सरोना, कुम्हारी, चंगोराभाठा, मंदिरहसौद, टिकरापारा,थनोंद, अंजोरा, पाटन, बिलासपुर, भाटापारा, बलौदा बाजार, भिलाई, चरौदा आदि दर्जनों स्थानों पर तैयार की जाती हैं। जहां इस वक्त मूर्तिकार प्रतिमाओं को फाइनल टच देने में लगे हैं। कुछ समितियाें ने प्रतिमाएं उठा ली है। अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि जिले में हजार से ऊपर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना हो रही है।

पुलिस -प्रशासन ने समितियाें को निर्देशित किया

पुलिस प्रशासन ने समितियाें को निर्देशित किया है कि आचार संहिता का पालन करें। पंडाल को राजनैतिक सभा, बैठक से मुक्त रखें। वहां पोस्टर- बैनर भी न लगाए। वाहनों को मोडिफाइड कर डीजे या धमाल ना बजाए। तेज आवाज में डीजे ना चलाए। दुपहिया- चारपहिया वाहन पार्किंग में रखें। रात 10 से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तार प्रतिबंधित है।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author