Durg Chit Fund Company: चिटफंड कंपनी में अब तक फंसे निवेशकों के पैसे, बड़ी संख्या में अलग अलग राज्यों से पहुंचे दुर्ग

Durg Chit Fund Company: छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले में पूर्व संचालित चिटफंड कंपनी मामले में 9 साल बाद फिर से यश ग्रुप आफ कंपनी का मामला गरमाया है। चिटफंड कंपनी में प्रदेश सहित अन्य राज्यों के निवेशकों ने दुर्ग आकर जिला कलेक्टर से मिलकर जमा किये गए पैसों की रिकवरी के संबंध में चर्चा किया।
आपको बता दे कि दुर्ग जिला समेत पूरे छत्तीगढ़ में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। अब निवेशकों(investors) की उम्मीदें जागी है, बीते दिनों यश ड्रीम कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए कंपनी की जमीन कुर्की कर नीलामी की थी | अब इस कार्यवाही की गूंज अलग अलग राज्यों में रहे निवेशकों तक भी पहुंचने लगी है, अब उनको अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई वापस मिलने की उम्मीद जागी है, इसी कड़ी आज अलग अलग राज्यों से निवेशक दुर्ग पहुंचे जहां उन्होंने जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीना से चर्चा की है।
आपको बता दें कि पुलिस ने न सिर्फ कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है बल्कि जिला प्रशासन ने निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए कंपनी की 50 करोड़ रुपए कीमत की 52 एकड़ जमीन भी नीलाम की है।
Durg Chit Fund Company: क्या है पूरा मामला
यश ड्रीम कंपनी लोगों को लुभावना स्कीम दिखाकर अधिक ब्याज का लालच देकर उनसे इनवेस्ट करवा रही थी। सुपेला पुलिस ने कंपनी के 9 डायरेक्टर्स(Directors) के खिलाफ धारा 420, 409, 120-बी, 34 और चिटफंड अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 6-ई के तहत मामला दर्ज कर । पुलिस ने अब तक इस मामले में सभी 9 डॉयरेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Durg Chit Fund Company: अब तक चार कंपनियों की हो चुकी है नीलाम
जानकारी के मुताबिक जिटफंड के मामले में जिले में अब तक 4 कंपनी की नीलामी की जा चुकी है। इससे प्रशासन ने 43 करोड़ 27 लाख 81,02 रुपए की रिकवरी की है। इसमें उन्हें 2 करोड़ 92 लाख 78,102 रुपए प्राप्त हो चुके हैं। इस राशि को 2519 निवेशकों को वापस किया जा चुका है। शेष राशि की वापसी की कार्यवाही जारी है।