Rajasthan: डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से MBBS के छात्र को 300 बार उठक-बैठक कराई, डैमेज हुई किडनी

Rajasthan: जयपुर पुलिस ने बताया है डूंगरपुर चिकित्सा महाविद्यालय में MBBS प्रथम वर्ष का एक छात्र रैगिंग का शिकार बना है। पुलिस के अनुसार कथित रैगिंग की यह घटना 15 मई 2024 को हुई।
Rajasthan रायपुर। राजस्थान के जयपुर स्थित डूंगरपुर चिकित्सा महाविद्यालय में सवा माह पूर्व रैगिंग की घटना घटी थी। जिस पर अब जाकर कार्रवाई की जा रही है। वजह पीड़ित छात्र द्वारा शिकायत में देरी करना है।
जयपुर पुलिस ने बताया है डूंगरपुर चिकित्सा महाविद्यालय में MBBS प्रथम वर्ष का एक छात्र रैगिंग का शिकार बना है। पुलिस के अनुसार कथित रैगिंग की यह घटना 15 मई 2024 को हुई। जब MBBS द्वितीय वर्ष के 7 छात्रों ने पीड़ित को कॉलेज कैंपस के पास ही एक जगह पर 300 बार से अधिक उठक-बैठक करवाई। इससे पीड़ित के गुर्दों पर गंभीर असर पड़ा इससे गुर्दा संक्रमित हो गया। पीड़ित छात्र को उसके चलते चार बार डायलिसिस करवाना पड़ा।
पुलिस ने बताया है कि कॉलेज की एंट्री रैगिंग कमेटी की जांच में दोषी पाए जाने के बाद महाविद्यालय प्राचार्य ने मंगलवार को 7 आरोपी विद्यार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया है कि प्राथमिकी में दर्ज कराया गया है कि पीड़ित एक सप्ताह तक अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती रहा और इस दौरान चार बार डायलिसिस किया गया छात्र की हालत अब स्थिर है। पीड़ित ने पिछले वर्ष सितंबर में महाविद्यालय में प्रवेश लिया था। पुलिस ने बताया है कि सीनियर छात्रों ने पहले भी जूनियर छात्र की रैगिंग की थी। लेकिन इसकी शिकायत नही की थी। ताजा घटनाक्रम में 20 जून को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए शिकायत मिली। जिसके बाद जांच हुई। पुलिस ने बताया है कि 7 सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
कमेटी ने जांच में आरोप सही पाए
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एस बाला मुरुगनवेलू ने एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र देवेंद्र मीणा, अंकित यादव, रविन्द्र कुलरिया, अमन राजोरा, सुरजीत सिंह, विश्वेन्द्र धायल, सिद्धार्थ परिहार को कॉलेज से निलंबित कर दिया है। इन सातों छात्रों के खिलाफ प्रचार्य ने 20 जून को एंटी रैगिंग कमेटी बिठाई थी। 25 जून को कमेटी ने जांच रिपोर्ट में आरोपी को सही बताया। जिसके बाद सातों आरोपी छात्रों के खिलाफ 26 जून को प्राचार्य मुरगुनवेलु ने डूंगरपुर के सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।