खुशी से झूम उठीं दुलारी देवी, जब उनकी भेंट की साड़ी पहनीं वित्त मंत्री

आज बजट डे के मौके पर वित्त मंत्री मधुबनी आर्ट की साड़ी पहनीं, जिसे पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट किया था।

Nirmala Sitharaman Saree: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 8वां बजट भाषण पेश कर रिकॉर्ड बना दिया है। आज बजट डे के मौके पर उन्होंने मधुबनी आर्ट की साड़ी पहनीं, जिसे पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट किया था। वित्त मंत्री को साड़ी उपहार में देने वाली दुलारी देवी ने बताया कि सीतारमण जी मिथिला चित्रकला संस्थान में आई थीं, जो साड़ी उन्हें उपहार में दी गई थी, वह मेरे द्वारा बनाई गई थी, इसे बैंगलोरी सिल्क कहा जाता है। मैं उनसे साड़ी पहनने का अनुरोध किया था। मुझे उस साड़ी को बनाने में एक महीना लगा। मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने आज वह साड़ी पहनी। यह बिहार और देश के लिए बहुत सम्मान की बात है।

पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं दुलारी देवी 

निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए साड़ी पहनीं। दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब एफएम ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया। दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और एफएम से इसे बजट के दिन पहनने के लिए अनुरोध किया था।

मधुबनी साड़ी की खासियत

मधुबनी साड़ी की खासियत उसमें बनी मिथिला पेंटिंग होती है। यह पेंटिंग हाथ से बनाई जाती है। इसमें देवी-देवताओं, प्रकृति, पौराणिक कथाओं और विवाह से जुड़े चित्र होते हैं। इस कला को खासतौर पर प्राकृतिक रंगों से तैयार किया जाता है, जिससे यह साड़ी पर्यावरण के अनुकूल होती है। मधुबनी साड़ी की यही खासियत इसे आम साड़ियों से अलग बनाती है। यह सिर्फ एक परिधान नहीं, बल्कि बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी माना जाता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews