Mon. Jul 21st, 2025

तीजा पर्व पर कडूभात के रिवाज के चलते, करेला का भाव आसमान पर

शनि को 70-80 से 100-120 तक, रविवार 100 से 200 रुपए प्रति किलो की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध एवं महत्वपूर्ण त्यौहार तीजा 18 सितंबर सोमवार को है। तिजहरिने 17 सितंबर की रविवार रात कडू भात खाकर, 18 को (सोम) दिन-रात निर्जला उपवास रखेंगी। मंगलवार सुबह सूर्योदय बात पूजा-अर्चना कर उपवास खोलेगी (तोड़ेंगी)

करेले के ये 5 फायदे आपको कर देंगे हैरान... - 5 health benefits of bitter gourd karela - AajTak

तीजा त्यौहार (तिहार) पर कडू-भात खाकर उपवास रहना होता है। लिहाजा सब्जी बाजार में शनिवार को ही करेला पहुंच गया है। जिसका दर फिलहाल 70-80 रुपए किलो है। तो अच्छे स्तरीय (बड़े साइज) वाले करेले 100 से 120 रुपए किलो दर पर बेचे जा रहे है। कल 17 सितंबर रविवार सुबह से दिनभर दर में लगातार वृध्दि होगी दरअसल ताजा सब्जी के वास्ते। ज्यादातर तिजहरिने रविवार को करेला खरीदेगी। इससे सब्जी विक्रेता अवगत है तब छोटे करेले 120 से 140 बड़े करेले 120 से 200 रुपए प्रति किलो तक बेचते हैं। उन्हें पता होता है कि ग्राहकी कितनी आएगी।

पूड़ी के साथ खाएं भरवां करेला/कलौंजी | Stuffed Karela Recipe | पूड़ी के साथ खाएं भरवां करेला/कलौंजी - Hindi Boldsky

परन्तु रविवार शाम होते तक दर गिरने लग जाएगे। दरअसल ज्यादातर ग्राहक रविवार को अपरान्ह तक करेला ले चुके होंगे। उन्हें घरों पर तीज तैयारी करनी होती है। इसलिए शाम को ग्राहकी कम हो जाती है दूसरा सब्जी विक्रेता महिला खुद उपवास रखती हैं। उन्हें भी घर पहुंचना तैयारी करना होता है। इन दो वजहों से करेला के दाम रविवार देर शाम तक भाव गिर कर एक चौथाई रह जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सब्जी बेचने वालों में 70-75 प्रतिशत महिलाएं होती हैं।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author