रेलवे ब्लाक : रेलवे ब्लाक के चलते दर्जनों ट्रेने प्रभावित- बस, वायु सेवा मनमाना भाड़ा ले रही
रेलवे ब्लाक : रेलवे ब्लाक के चलते नतीजा यात्रियों को सड़क या वायु सेवा का मार्ग चुनना महंगा पड़ रहा है।
रेलवे ब्लाक : रायपुर। त्यौहारी एवं व्यवसायिक सीजन में अरसे से ट्रेनों का परिचालन बुरी रेलवे ब्लाक : तरह प्रभावित है। कई रूटों (मार्गों) की दर्जनों गाड़ियां या तो रदद् है या परिवर्तित मार्गों से चलायमान। नतीजा यात्रियों को सड़क या वायु सेवा का मार्ग चुनना महंगा पड़ रहा है।
गौरतलब है कि उत्तर मध्य भारत, दक्षिण भारत समेत दक्षिण-मध्य पूर्व की ट्रेन लाइनों पर ब्लाक है या आधुनिकीकरण या तीसरी लाइन का कार्य चलने की वजह से ब्लाक की स्थिति बन रही है। रेलवे का यह कार्य मई से चल रहा है। कई दिशाओं में गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चल रही है तो उसका समुचित इस्तेमाल नहीं रह गया है। तो वहीं दर्जन भर लंबी ट्रेन रदद् भी है। हजारों यात्री रोजाना टिकट रदद् करा रहे। टिकट रदद् कराने वालों की संख्या पहली मर्तबे टिकट बुक करने वालों से अधिक देखी जा रही है।
हालत यह है कि जिस रायपुर स्टेशन में रोजाना 50-60 गाड़ियां आती जाती थी। वहां फिलहाल 15-20 गाड़ियां चल रही है। इन सबका फायदा विमानन कंपनिया एवं बस आपरेटर उठा रहे हैं। वायु सेवा उपलब्ध करा रहे एजेंटों का कहना है कि सीजन नहीं है बावजूद फ्लाइट्स की सीटें भर-भर जा रही है। वे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इसी तरह बस आपरेटर्स की चांदी हो गई है। पिछले चार माह में 25-30 प्रतिशत अधिक कमा लिया है। विमानन कंपनियां पूर्व कि अपेक्षा मालामाल है। पर शासन-प्रशासन दोनों जगहें नियमित जांच करनी चाहिए। मानिटरिंग करनी चाहिए।
(लेखक डॉ. विजय )