Fri. Jul 4th, 2025

Indian Railway : मेगा ब्लॉक के चलते आज से, 5 एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें 18 तक कैंसिल

mega block

Indian Railway : धक्का-मुक्की के बीच ट्रेनों में सफर करना यात्रियों की मजबूरी

Indian Railway : रायपुर. रेलवे के अब किसी भी ट्रेन में सफर करना यात्रियों के लिए आफत हो है।  थोक में ट्रेनें कैंसिल होने से पूरा भार चलने वाली ट्रेनों पर आ गया है। ऐसे में यात्रियों को धक्का-मुक्की के बीच रायपुर से दुर्ग तरफ और बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ जैसी जगहों के लिए यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। रविवार को शाम के समय दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर आने के पहले से यात्रियों में होड़ मच गई। सोमवार से चक्रधरपुर रेलवे में मेगा ब्लॉक लगने से ये मुसीबत चार गुना बढ़ जाएगी।

न्यू कटनी ब्लॉक से हजारों यात्री वैसे भी परेशान हैं। क्योंकि इस लाइन की सारनाथ, नौतनवा और वेतबा एक्सप्रेस रद्द की जा चुकी है। अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग से नागपुर होकर चलाया जा रहा है। मुख्य हावड़ा-मुंबई लाइन पर चक्रधपुर रेलवे के राउरकेला स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम रेलवे करा रहा है। इसी रेल लाइन पर जामगा से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन और लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वाई कर्व सुधारने के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसलिए दोनों तरफ की दर्जनों ट्रेनें चलना बंद हो रही हैं। यह ब्लॉक 2 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक रहेगा।

चलने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं
रेलवे के ब्लॉक के ब्लॉक की वजह से जो ट्रेनें चल भी रही हैं। वह पहले से फुल पहुंचती हैं। टाटानगर-इतवारी, पटना-बिलासपुर, हावड़ा-मुंबई मेल, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस लगातार 17 व 18 अक्टूबर तक रद्द की गई है। इन दोनों ब्लॉक से 44 ट्रेनें कैंसिल करना रेलवे ने घोषित किया है, जो बारी-बारी से रद्द होंगी।

About The Author