Drone Didi Scheme : PM मोदी ने दिया ‘ड्रोन दीदियों’ को तोहफा, 1000 को सौंपा गया DRONE
![Drone Didi Scheme :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/797c0c2a-bce9-44c0-8070-09a318f16c8f-1024x576.jpg)
Drone Didi Scheme : सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम के दौरान आज PM मोदी ने 1000 दीदियों को ड्रोन सौंपा। इस कार्यक्रम में अलग अलग जगह से महिलाएं शामिल हुई।
Drone Didi Scheme : नई दिल्ली : महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए PM मोदी की तरफ से एक और शुरुवात की गई। जहां दिल्ली में आयोजित ‘सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 दीदीयों को ड्रोन सौंपा। इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग जगह से कई महिलाएं शामिल हुई। इस कार्यक्रम में PM मोदी ने महिलाओं को उनकी ताकत बताते हुए कहा कि अगर उनको थोड़ा अवसर, थोड़ा सहारा मिल जाए, तो फिर उनको सहारे की जरूरत नहीं रहती है, वे खुद लोगों का सहारा बन जाती हैं।
11 विभिन्न स्थानों से पहुंची महिलाएं
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया गया है। इसमें देशभर के 11 अलग-अलग स्थानों से नमो ड्रोन दीदीयां शामिल हुआ हैं। यह योजना महिलाओं को मॉडर्न तरीके के साथ एग्रीकल्चर में अपना योगदान देने के लिए शुरू किया गया है। इसके लिए सरकार फ्री में ट्रेनिंग भी दे रही है।
PM मोदी ने किया सम्बोधित
PM मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा, “मैं आज देश की हर महिला, हर बहन, हर बेटी को ये बताना चाहता हूं। जब-जब मैनें लाल किले से आपके सशक्तिकरण की बात की, दुर्भाग्य से कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने मेरा मजाक उड़ाया, मेरा अपमान किया।” उन्होंने कहा, “मेरा अनुभव यह है कि हमारी माताओं-बहनों को अगर थोड़ा अवसर, थोड़ा सहारा मिल जाए, तो फिर उनको सहारे की जरूरत नहीं रहती है, वे खुद लोगों का सहारा बन जाती हैं।”
इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों को 10,000 करोड़ रुपये या तो बैंक ऋण के रूप में या पूंजीकरण सहायता निधि के माध्यम से दिए गए। साथ ही, कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रिवॉल्विंग फंड, सामुदायिक निवेश फंड और बैंक ऋण भी वितरित किए।